नवादा, नवम्बर 10 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में दूसरे चरण के तहत 11 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के मतदान को लेकर जिला प्रशासन ने अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। रविवार को जिला मुख्यालय स्थित डिस्पैच सेंटर पर चुनावी ड्यूटी में लगे हजारों मतदान कर्मियों को चुनाव सामग्री का वितरण शांतिपूर्ण और व्यवस्थित तरीके से संपन्न हुआ। लोकतंत्र के इस पर्व को सफल बनाने के लिए मतदान कर्मियों में खासा उत्साह देखा गया, वहीं जिला प्रशासन ने भी सभी आवश्यक सामग्री और सुरक्षा प्रोटोकॉल सुनिश्चित किए हैं। इससे पहले सुबह से ही नवादा के डिस्पैच सेंटर पर मतदान कर्मियों का जुटना शुरू हो गया था। जिला निर्वाचन पदाधिकारी और पुलिस अधीक्षक की देखरेख में कर्मियों को उनके संबंधित मतदान केंद्रों की सूची के साथ-साथ महत्वपूर्ण चुनावी सामग्री सौंपी गई।...