नवादा, नवम्बर 12 -- नवादा, हिन्दुस्तान टीम नवादा जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए हर वर्ग के वोटरों में गजब का उत्साह रहा। युवाओं, दिव्यांगों और वृद्धों के साथ ही महिलाओं ने अपने-अपने बूथों पर पहुंच कर मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र की मजबूत नींव रखी। पहले मतदान और फिर जलपान के नारों को सार्थक करते हुए सुबह सात बजने से पहले ही मतदाता बूथों पर पहुंचने लगे। विशेषकर ग्रामीण क्षेत्र के मतदाताओं में मतदान के प्रति ज्यादा उत्साह देखने को मिला। युवा वोटरों ने मतदान में काफी दिलचस्पी दिखाई तो आधी आबादी ने लोकतंत्र के महापर्व को यादगार बना दिया। सुबह से गोविंदपुर विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं ने ज्यादा उत्साह दिखाया तो शाम ढलते-ढलते रजौली विधानसभा का मतदान प्रतिशत 60 प्रतिशत के पार कर गय...