दरभंगा, नवम्बर 5 -- दरभंगा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम कौशल कुमार ने कहा कि दरभंगा जिले के 10 विधानसभा क्षेत्रों में आगामी छह नवम्बर को मतदान होगा। उन्होंने जिलेवासियों से अपील की कि लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करें तथा 'पहले मतदान, फिर जलपान' के संदेश को आत्मसात करते हुए मतदान अवश्य करें। ये बातें उन्होंने मंगलवार की शाम निकाले गए कैंडल मार्च में कही। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के अवसर पर मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए समाहरणालय परिसर से जिला निर्वाचन पदाधिकारी व एसएसपी की उपस्थिति में कैंडल मार्च निकाला गया। इसे जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम कौशल कुमार व एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। डीएम ने कहा कि प्रत्येक मतदाता का एक-एक वोट जिले का...