छपरा, नवम्बर 2 -- छपरा, नगर प्रतिनिधि। लोकतंत्र के महापर्व में मतदाताओं की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित कराने को ले जिला प्रशासन ने जागरूकता अभियान पर ध्यान केंद्रित करना शुरू कर दिया है।इसी कड़ी में रविवार को प्रेक्षक, जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी अमन समीर, डीडीसी यतेंद्र कुमार पाल ने मतदाताओं को मतदान के लिए अभिप्रेरित करने व मतदान के दौरान उपलब्ध आवश्यक सुविधाओं की जानकारी देने के लिये मतदाता जागरूकता रथों को राजेन्द्र स्टेडियम से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।इस प्रचार रथ के माध्यम से जिला के सभी प्रखण्डों में मतदाताओं के बीच जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। इन प्रचार रथों को आकर्षित तरीके से सजाया गया है और उस पर मतदान के महत्व संबंधी स्लोगन लिखा हुआ है। जागरूकता रथ पर मतदाता हेल्प लाइन 1950 को भी दर्शाया गया है और यह बताया गया ...