बक्सर, नवम्बर 6 -- बातचीत ज्यादात्तर 20 से 39 वर्ष के उम्र के मतदाता शामिल है ऐसे युवा जो वर्तमान में अन्य शहरों व राज्यों में रहते है बक्सर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। विधानसभा चुनाव को लेकर वोटरों में काफी उत्साह रहा। खास करके युवा, महिला और प्रवासियों मतदाताओं ने इस चुनाव में काफी गंभीरता दिखाई है। गुरूवार को वोट देने जा रहे कई युवाओं से बातचीत के क्रम में जानकारी मिली कि कई ऐसे युवा जो वर्तमान में अन्य शहरों व राज्यों में रहते है। वे विशेष तौर से मतदान के दायित्व का निर्वहन करने के लिए ही 06 नवंबर को बक्सर पहुंचे थे। वहीं कई छठ महापर्व के बाद से वोट करने के लिए अबतक घरों पर रूके हुए थे। इनमें से ज्यादात्तर 20 से 39 वर्ष के उम्र के मतदाता शामिल है। क्योंकि इसी उम्र में कई युवा कैरियर और नौकरी के जद्दोजह के बीच जिले से बाहर चले जाते है। इस ...