अररिया, अक्टूबर 14 -- 30 से 40 हजार प्रवासी अररिया जिले से बाहर जाने की तैयारी करेंगे अधिकांश प्रवासी मजदूरों ने छठ पर्व के बाद महानगरों की वापसी का बना लिया ट्रेनों का टिकट चुनाव के मद्देनजर प्रत्याशियों की चाहत, वोट डालने अवश्य पहुंचें फारबिसगंज, एक संवाददाता। लोकतंत्र के महापर्व में प्रवासियों को शामिल कराने की प्रशासन की बढ़ गयी है। यदि ये प्रवासी नहीं रूके तो कैसे बढ़ेगा मतदान प्रतिशत? क्योंकि जानकारी के मुताबिक 30 से 40 हजार प्रवासी इस बीच अररिया जिले से बाहर जाने की तैयारी कर रहे हैं। अधिकांश प्रवासी मजदूरों ने छठ पर्व के बाद महानगरों की वापसी के लिए ट्रेनों का टिकट भी बना लिया है। कुल मिलाकर लोक आस्था का महापर्व छठ खत्म होते ही प्रवासियों के वापसी का सिलसिला एक बार फिर तेज हो जाएगा। इस बार छठ पूजा और बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चर...