छपरा, नवम्बर 5 -- छपरा। कार्तिक पूर्णिमा की तिथि को परंपरागत रूप से विश्वप्रसिद्ध सोनपुर मेले का उद्घाटन होता रहा है लेकिन इस वर्ष बिहार में प्रथम चरण का चुनाव होने के कारण मेले का उद्घाटन टाल दिया गया। पांच नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा की तिथि रही जबकि नौ नवंबर को इस वर्ष मेले का उद्घाटन आधिकारिक रूप से किया जायेगा। मालूम हो कि 2020 में विधानसभा चुनाव छपरा में 28 अक्टूबर को पहले चरण के तहत हुआ था जबकि 7 नवंबर को तीसरे चरण के मतदान के बाद 10 नवंबर को परिणाम घोषित कर दिया गया था। उस वर्ष कार्तिक पूर्णिमा 30 नवंबर को थी जिस दिन मेला का उद्घाटन हुआ था। हर-हर बम-बम के उद्घोष से गूंजा हरिहर क्षेत्र कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान के लिए हरिहर क्षेत्र सोनपुर में उमड़ा आस्था का सैलाब बाबा हरिहर नाथ मंदिर में जलाभिष्ोक के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ राज्य ...