मुंगेर, अक्टूबर 16 -- संग्रामपुर। एक संवाददाता। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाताओं में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से एस.बी.आर.टी.प्रो 2 कन्या उच्य विधालय संग्रामपुर के छात्रा ने विशेष मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में अनुमंडल कृषि पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी दीप रश्मि उपस्थित थे। उन्होने छात्राओं को लोकतंत्र के इस महापर्व में शत-प्रतिशत मतदान करने की शपथ दिलाई और कहा कि मतदान केवल अधिकार नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण की सबसे महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। प्रत्येक वोट देश के भविष्य को दिशा देता है। उन्होंने आह्वान किया कि वे स्वयं मतदान करें और अपने आस-पास के लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें।कार्यक्रम के पश्चात एस.बी.आर.टी.प्रो 2 कन्या उच्य विधालय संग्रामपुर के प्रभारी प्रधानाध्यापक निरंजन प्रसाद सिंह के नेतृत्व में...