जहानाबाद, अक्टूबर 15 -- कुर्था, निज संवाददाता। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण के मतदान के लिए 11 नवंबर को होने वाले मतदान को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सक्रिय और सजग है। जिला पदाधिकारी अभिलाषा शर्मा लगातार मतदान केंद्रों का दौरा कर रही हैं ताकि मतदान प्रक्रिया में किसी भी तरह की कमी न रहे। इसी क्रम में उन्होंने बुधवार को कुर्था प्रखंड के लारी गांव स्थित बूथ संख्या 322 का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीएम ने मतदाता जागरूकता अभियान की तैयारियों की बारीकी से समीक्षा की और कहा कि इस बार जिले में पिछले चुनावों से अधिक मतदान प्रतिशत का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने सभी बीएलओ, जीविका दीदियों और पंचायत प्रतिनिधियों को मतदाताओं के घर-घर जाकर संपर्क बढ़ाने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि मतदान केंद्र पर महिला मतदाताओं, पहली दफा मतदान...