बिहारशरीफ, जुलाई 20 -- लोकतंत्र के अहम पहरेदार हैं मतदाता, कराएं सत्यापन भतहर में ग्रामीणों को जिला स्वीप आइकॉन डॉ. मानव ने किया जागरूक फोटो : डॉ. मानव : थरथरी प्रखंड के भतहर गांव में रविवार को मतदाता सत्यापन के बारे में जागरूक करते जिला स्वीप आइकॉन डॉ. आशुतोष कुमार मानव व अन्य। थरथरी, निज संवाददाता। प्रखंड के भतहर गांव में रविवार को जिला स्वीप आइकॉन डॉ. आशुतोष कुमार मानव ग्रामीणों को जागरूक किया। डॉ. मानव ने कहा कि आप मतदाता ही लोकतंत्र के अहम पहरेदार हैं। आप अपने वोट को बेकार समझने की गलती न करें। आपको राजनीति से मतलब हो न हो, लेकिन राजनीति को आपसे हमेशा मतलब है। हम लोकतांत्रिक देश में रहते हैं। अपना अधिकार नहीं छोड़ सकते हैं। इसलिए मतदाता सत्यापन में पूरा सहयोग करें। उन्होंने कहा आप सभी नागरिक खुलकर चुनाव आयोग के इस अभियान का हिस्सा बनि...