खगडि़या, अक्टूबर 22 -- खगड़िया । नगर संवाददाता विधानसभा चुनाव के दौरान शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से स्वीप एवं पीडब्ल्यूडी कोषांग द्वारा विशेष मतदाता जागरूकता अभियान की शुरुआत की गई है। इस दौरान न्यूनतम मतदान प्रतिशत वाले चिह्नित मतदान केंद्रों के पोषक क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता को सशक्त बनाने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में चुनाव चौपाल व शहरी क्षेत्र में चुनावी सभा का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान सदर प्रखंड के रहीमपुर उत्तरी पंचायत में चुनावी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान डीएम नवीन कुमार, एसपी राकेश कुमार, डीडीसी अभिषेक पलासिया सहित अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे। इस दौरान डीएम नवीन कुमार ने कहा कि लोकतंत्र की सफलता जनता की भागीदारी पर निर्भर करती है। प्रत्येक पात्र मतदाता को मतदान के दिन अपने म...