रामगढ़, नवम्बर 26 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि । रामगढ़ कैंट स्थित अंबेडकर पार्क, थाना चौक में बुधवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार संविधान बचाओ दिवस कार्यक्रम का आयोजन रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र की विधायक सह जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विधायक की ओर से बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण और श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ हुई। इसके बाद उन्होंने उपस्थित सभी वरिष्ठ नेताओं, कार्यकर्ताओं और सहयोगियों के साथ भारतीय संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक शपथ दिलाया। विधायक ने कहा कि लोकतंत्र की मूल भावना को सशक्त बनाना आज समय की सबसे बड़ी आवश्यकता है, और संविधान की रक्षा हर नागरिक का परम कर्तव्य है। कार्यक्रम में पार्टी की एकता और संविधान की सर्वोच्चता को दोहराते हुए सभी ने लोकतांत्रिक मूल्यों ...