लखीसराय, नवम्बर 5 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। लोकतंत्र की जननी बिहार में लोकतंत्र का महापर्व अपने प्रथम चरण में 6 नवंबर को संपन्न होगा। इस अवसर पर मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से ग्रामीण विकास विभाग, बिहार सरकार के अंतर्गत जीविका दीदियों द्वारा चलाया जा रहा मतदाता जागरूकता अभियान रंग ला रहा है। लखीसराय जिले में पिछले एक माह से जीविका दीदियों ने सैकड़ों सामुदायिक संगठनों के माध्यम से गांव-गांव जाकर मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया है। जिला का शायद ही कोई गांव या टोला बचा हो, जहां जीविका दीदियों ने दस्तक न दी हो। उनकी अथक मेहनत से मतदाताओं में लोकतंत्र के इस महापर्व को लेकर उत्साह स्पष्ट दिखाई दे रहा है। मंगलवार को जिला प्रशासन, लखीसराय द्वारा लाल पहाड़ी पर आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में जीविका दीदियों ने सक्र...