बुलंदशहर, अक्टूबर 11 -- उत्तर प्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने कहा कि योगी सरकार पर तानाशाही का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार लोकतंत्र की मर्यादाओं को लगातार कमजोर कर रही है। शनिवार को पूर्व मंत्री प्रो.किरनपाल सिंह की प्रथम पुण्यतिथि पर जनपद में आए माता प्रसाद पांडेय ने बांग्लादेशी घुसपैठियों के मुद्दे पर सवाल के जवाब में कहा कि सरकार बिहार में तो बता नहीं पाई, कहां हैं घुसपैठिए? जनता को गुमराह करने का काम किया जा रहा है। उन्होंने अखिलेश यादव का फेसबुक अकाउंट डिलीट किए जाने पर भी सरकार को घेरा। पांडेय ने कहा "ये गलत किया गया है, ये सरकार की तानाशाही का प्रतीक है। इसके साथ ही उन्होंने बरेली में हुए लाठीचार्ज की घटना की निंदा करते हुए कहा कि लोकतंत्र में आवाज उठाने वालों पर लाठीचार्ज करना निंदनीय है।

हिंदी...