गिरडीह, नवम्बर 17 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर बढ़ती भ्रामक सूचनाओं के बीच प्रेस की विश्वसनीयता का संरक्षण विषय पर रविवार को समाहरणालय सभागार में सेमिनार हुआ। जिसमें गिरिडीह डीसी रामनिवास यादव ने कहा कि देश की आजादी से लेकर वर्तमान समय में पत्रकारों का महत्वपूर्ण योगदान है। ये समाज में सेतु की तरह कार्य करते हैं। लोकतंत्र को सशक्त एवं मजबूती प्रदान करने में इनकी अहम भूमिका है। पत्रकारिता सत्ता में बैठे लोगों को जवाबदेह ठहराने और सरकार में पारदर्शिता लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। आज के दौर में खबरों की निष्पक्षता और तथ्यों की सत्यता की जांच जरूरी है। आर्टिकल 21 निष्पक्ष पत्रकारिता को परिभाषित करता है। सभी निष्पक्ष पत्रकारिता करें, खबरों की आड़ में भ्रामक खबरे को बढ़ावा न दें तथा एसओपी का अनुपालन जरूर करें। कहा कि ...