दरभंगा, अक्टूबर 31 -- दरभंगा। विधानसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान के लिए मतदाता जागरूकता अभियान को और अधिक सशक्त एवं प्रभावी बनाने के उद्देश्य से गुरुवार को लहेरियासराय स्थित जिला प्रेक्षागृह में एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम कौशल कुमार ने जीविका दीदियों का उत्साहवर्धन किया। हायाघाट प्रखंड की जीविका दीदियों को संबोधित करते हुए डीएम ने कहा कि जीविका महिला सशक्तिकरण और सामाजिक बदलाव की जीवंत मिसाल बन चुकी है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए हर मतदाता का वोट गिरना जरूरी है। इसके लिए सभी मतदाताओं को घरों में मतदाता पर्ची का वितरण कर दिया गया है। छह नवंबर को मतदान निर्धारित है। अभी से मतदाताओं के घरों में लगातार घूमते रहे, उन्हें मतदान के महत्व से परिचय कराते ...