कुशीनगर, नवम्बर 9 -- कुशीनगर। खड्डा कस्बा स्थित एक मैरिज हाल में शनिवार को भाजपा की तरफ से मतदाता गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान के तहत कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें वक्ताओं ने एसआईआर के महत्व पर अपने विचार व्यक्त किए। मुख्य अतिथि विधायक विवेकानंद पाण्डेय ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए हर पात्र नागरिक का नाम मतदाता सूची में दर्ज होना आवश्यक है। मतदाता जागरूकता से ही सशक्त लोकतंत्र का निर्माण संभव है। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से अपील किया कि वे घर-घर जाकर पात्र मतदाताओं के नाम जुड़वाने में सहयोग करें। वहीं पूर्व विधायक दीपलाल भारती और चेयरमैन प्रतिनिधि दुर्गेश्वर वर्मा ने कहा कि मतदाता गहन पुनरीक्षण अभियान लोकतंत्र को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। कार्यक्रम में सहभागिता निभाते हुए खड्डा व भुजौली मंडल के भाजपा कार्...