खगडि़या, जुलाई 3 -- खगड़िया । नगर संवाददाता नगर परिषद क्षेत्र के सन्हौली में जीविका दीदियों द्वारा बुधवार को मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। इस रैली का उद्देश्य आम नागरिकों, विशेषकर महिलाओं, को मतदान के महत्व के प्रति जागरूक करना और उन्हें अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करना था। इस दौरान जीविका दीदी हाथों में मतदाता जागरूकता से संबंधित स्लोगन लिखी तख्तियां और पोस्टर लिए दीदियों ने पूरे क्षेत्र में घूमकर लोगों को जागरूक किया। रैली के दौरान सशक्त मतदाता, सशक्त लोकतंत्र, पहले मतदान, फिर जलपान जैसे नारों से वातावरण गूंज उठा। मौके पर जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक अजीत पाल ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए प्रत्येक मतदाता का मतदान करना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने जीविका दीदियों के उत्साह की सराहना की और कहा कि ऐसी रैलियां समाज मे...