पटना, नवम्बर 11 -- Bihar Chunav Voting Percentage: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में मतदान के सभी रिकॉर्ड टूट गए हैं। दूसरे चरण में ऐतिहासिक 68.79 प्रतिशत वोटिंग हुई। हालांकि, यह फाइनल आंकड़ा नहीं है। चुनाव आयोग के अनुसार, अभी दो हजार बूथों से डेटा आना अभी बाकी है। ऐसे में दूसरे चरण का मतदान प्रतिशत और बढ़ेगा। पहले और दूसरे चरण के मतदान का औसत मिलाएं तो अभी तक 66.93 प्रतिशत है, जो कि बिहार में अब तक के चुनावी इतिहास में सबसे ज्यादा है। बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल ने मंगलवार शाम पटना में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि दूसरे चरण में 45399 बूथ थे। कुल मतदाताओं की संख्या 3.7 करोड़ थी। इनमें पुरुष मतदाता 1.95 करोड़ और महिला मतदाता 1.74 करोड़ थे। उन्होंने बताया कि अब तक कटिहार में सर्वाधिक 78.63 फीसदी, किशनगंज में 78.0...