बगहा, नवम्बर 5 -- बेतिया,हमारे संवाददाता। मतदाता जागरूकता को नई ऊर्जा देने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार के मार्गदर्शन एवं जिला स्वीप कोषांग के तत्वावधान में स्थानीय गांधी सभागार में युवा संवाद कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में राज्य स्वीप आइकॉन एवं प्रसिद्ध अभिनेता क्रांति प्रकाश झा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने युवाओं से सीधे संवाद कर लोकतंत्र की मजबूती के लिए शत-प्रतिशत मतदान का सशक्त संदेश दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह दस बजे एक भव्य रोड शो से हुआ। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर रोड शो को रवाना किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व मतदान है और इसमें प्रत्येक मतदाता की भागीदारी अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि पश्चिम चंपारण जिले क...