मधुबनी, नवम्बर 10 -- झंझारपुर। आगामी 11 नवंबर को होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में मतदाताओं की अधिकतम और शत-प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए, झंझारपुर अनुमंडल प्रशासन ने शनिवार की रात एक प्रभावशाली और भावुक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी कुमार गौरव की अगुवाई में यह विशाल कैंडल मार्च निकाला गया, जिसका उद्देश्य 'लोकतंत्र के त्योहार' में हर नागरिक की उपस्थिति दर्ज कराना था। यह जागरूकता मार्च स्थानीय विद्यापति टावर से शुरू हुआ, नेगड़ा चौक से होते हुए अनुमंडल कार्यालय परिसर स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर के स्मारक स्थल तक पहुंचा। एसडीओ कुमार गौरव के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में सरकारी कर्मचारियों, आंगनबाड़ी सेविकाओं, जीविका दीदियों और बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सभी न...