नई दिल्ली, मार्च 16 -- लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसको लेकर ट्वीट किया है। पीएम मोदी ने इस ट्वीट में लिखा है कि लोकतंत्र का सबसे बड़ा त्योहार आ चुका है। चुनाव आयोग ने 2024 के लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। नरेंद्र मोदी ने आगे लिखा है कि हम भाजपा-एनडीए के लोग चुनावों के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। उन्होंने लिखा कि विभिन्न क्षेत्रों में अच्छी सेवाओं और गुड गवर्नेंस के ट्रैक रिकॉर्ड के साथ हम चुनाव में लोगों के बीच जाएंगे।  गौरतलब है कि चुनाव आयोग ने शनिवार को लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया। इसके मुताबिक सात चरणों में वोट डाले जाएंगे। पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल होगी। मतगणना चार जून को होने वाली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...