जमुई, नवम्बर 18 -- झाझा । निज प्रतिनिधि लोकतंत्र का पर्व मनाने के बाद दीपावली व छठ पर्व पर आए परदेसियों के लौटने का सिलसिला शुरू हो गया है। झाझा स्टेशन पर दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, पंजाब समेत अन्य राज्यों में जाने को प्रवासी कामगारों की भीड़ देखने को मिली। यात्रियों ने बताया कि वे छठ पर्व पर घर आए थे। विधानसभा चुनाव में मतदान करने के लिए रुके थे। मतदान के बाद अब अपने-अपने काम पर परदेस लौट रहे हैं। बताते चले कि अधिकांश ट्रेनों में प्रतीक्षा सूची काफी लंबी है। खासकर दिल्ली, मुंबई और कोलकाता जाने वाली ट्रेनों में लंबी वेटिंग चल रही है। सुबह से ही तत्काल टिकट काउंटर पर यात्रियों की लंबी कतारें लग जाती है। आरपीएफ व जीआरपी द्वारा यात्रियों को जागरूक भी किया जा रहा है। यात्रियों से अपील की गई है कि वे टिकट लेकर ही यात्रा करें और अवैध रूप से ट्रेन म...