बेगुसराय, अगस्त 10 -- बेगूसराय,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। भाकपा-माले नेता सह खेग्रामस जिला सचिव चन्द्रदेव वर्मा ने चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि आयोग भाजपा को सत्ता में बनाए रखने के लिए चोरी और सीनाजोरी पर उतर आया है। रविवार को इंडिया गठबंधन की बेगूसराय प्रखंड स्तरीय बैठक में उन्होंने कहा कि बिहार बदलाव का केंद्र रहा है और यहां की जनता आयोग की पक्षपातपूर्ण कार्रवाई का मुंहतोड़ जवाब देगी। सदर प्रखंड के चनवारा में आयोजित बैठक की अध्यक्षता राजद प्रखंड अध्यक्ष सहजानंद यादव ने की। राजद जिला महासचिव अर्जुन यादव ने कहा कि एसआइआर के नाम पर विपक्षी दलों के समर्थकों में डर का माहौल बनाया जा रहा है। यह लोकतंत्र का अपमान है। भाकपा अंचलमंत्री चन्द्रमोहन अकेला ने कहा कि भाजपा के खिलाफ लड़ाई अब सिर्फ राजनीतिक नहीं रही, बल्कि लोकतंत्र बचाने की लड...