पूर्णिया, नवम्बर 12 -- पूर्णिया, धीरज। लोकतंत्र के लिए मंगलवार का दिन मंगल रहा। सीमांचल के 24 विधानसभा सीटों में सबसे अधिक मतदान पूर्णिया जिला के कसबा विधानसभा क्षेत्र में हुआ। बिहार विधानसभा 2025 में कसबा में 80.89 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। 2020 के चुनाव में कसबा में 66.23 फीसदी मतदान हुआ था। यानी पिछले चुनाव से करीब 14 फीसदी अधिक मतदान इस विधानसभा क्षेत्र में हुआ। पूर्णिया जिला में बंपर वोटिंग ने आजादी के बाद से अब तक के सभी चुनावों में मतदान के रिकार्ड को ध्वस्त कर दिया। पूर्णिया जिला के सात विधानसभा क्षेत्रों में 75.79 प्रतिशत मतदान हुआ। पिछले चुनावों की तुलना में 13 प्रतिशत अधिक मतदान हुआ। पूर्णिया सदर विधानसभा क्षेत्र में पिछले चुनाव की तुलना में इस बार 20 फीसदी अधिक मत पड़े। 2025 में पूर्णिया सदर विधानसभा में 79.52 फीसदी मतदान ह...