नई दिल्ली, अक्टूबर 3 -- नई दिल्ली। विशेष संवाददाता मुख्य निर्वाचन आयुक्त (सीईसी) ज्ञानेश कुमार ने शुक्रवार को चुनाव पर्यवेक्षकों को लोकतंत्र का प्रकाश स्तंभ बताया। उन्होंने ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए नियुक्ति किए गए 400 से अधिक केंद्रीय चुनाव पर्यवेक्षकों को चुनाव संचालन प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए यह टिप्पणी की। भारत अंतरराष्ट्रीय लोकतंत्र एवं चुनाव प्रबंधन संस्थान (आईआईआईडीईएम) में आगामी बिहार विधानसभा चुनाव और कुछ राज्यों के उपचनुनावों में केंद्रीय पर्यवेक्षकों को रूप में तैनात सामान्य, पुलिस और व्यय पर्यवेक्षकों के लिए आयोजित बैठक में सीईसी कुमार ने कहा कि चुनाव के दौरान केंद्रीय पर्यवेक्षक नर्विाचन आयोग के आंख और कान होते हैं। उन्होंने केंद्रीय पर्यवेक्षकों से चुनाव से संबंधित सभी कानूनों, नियमों और दिशा- निर्द...