छपरा, नवम्बर 4 -- छपरा, नगर प्रतिनिधि।लोकतंत्र का पर्व मनाना है मतदाताओं को मतदान केंद्र तक पहुंचना है के संकल्प से मंगलवार को शहर का प्रेक्षागृह गूंज उठा मंगलवार को शहर के भिखारी ठाकुर प्रेक्षागृह में स्वीप कोषांग द्वारा मतदाता संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन कोषांग की नोडल पदाधिकारी पूजा कुमारी, डीपीओ आईसीडीएस किरण शर्मा, जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी डॉ विभा भारती ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस अवसर पर उपस्थित सैकड़ों आंगनबाड़ी सेविका सहायिका, जीविका दीदी, स्काउट और गाइड कैडेट व स्कूली बच्चों को संबोधित करते हुए नोडल पदाधिकारी पूजा कुमारी ने कहा कि लोकतंत्र के महापर्व में सबकी भागीदारी हो सके इसके लिए जिला प्रशासन प्रयासरत है। शहर से लेकर गांव तक विगत 2 माह से लगातार मतदाता जागरूकता अभ...