जौनपुर, जून 18 -- जौनपुर,संवाददाता। देश की सरकार पूरी तरह निरंकुश हो गयी है, जनता के लोकतांत्रिक अधिकारों को समाप्त कर भाजपा देश की जनता को पुनः गुलामी वाले दिनों में वापस ले जाना चाहती है। यह बातें कांग्रेस के प्रदेश महासचिव मणींद्र मिश्रा ने संविधान बचाओ सभा के दौरान श्री बजरंग महाविद्यालय घनश्यामपुर में बतौर मुख्य अतिथि मंगलवार को कही। कांग्रेस प्रदेश महासचिव ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि देश की संवैधानिक संस्थाओं को पंगु बना दिया गया है। भाजपा सरकार अपने राजनैतिक विरोधियों को डराने-धमकाने के लिए ईडी, सीबीआई का गलत प्रयोग कर रही है। सरकार जनता की नहीं बल्कि पूंजीपतियों के फायदे के लिए कार्य कर रही है। कांग्रेस पार्टी किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष जगदीश सिंह ने कहा कि मोदी सरकार के गलत नीतियों के कारण किसान दर दर ठोकरें खाने के ल...