सहरसा, नवम्बर 5 -- सहरसा, हमारे प्रतिनिधि। जिले में विधानसभा आम निर्वाचन को लेकर मतदाता जागरूकता अभियान पूरे जोश और उमंग के साथ जारी है। इसी कड़ी में सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के ग्राम तेघड़ा, खजुरी स्थित ब्रह्म स्थान प्रांगण में जीविका दीदियों द्वारा एक भव्य और प्रेरणादायक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण मतदाताओं को मतदान के महत्व से अवगत कराना और शत-प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित करना था। यह आयोजन जिला प्रशासन और जीविका के संयुक्त तत्वावधान में स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत हुआ, जिसमें 400 से अधिक जीविका दीदियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। पूरे प्रांगण में लोकतंत्र, सहभागिता और जागरूकता की भावना गूंज उठी। कार्यक्रम के दौरान पहले मतदान, फिर जलपान और एक वोट, एक जिम्मेदारी जैसे प्रभावशाली नारों ने माहौल को जीवंत कर दि...