सोनभद्र, जून 29 -- सोनभद्र, संवाददाता। जिला मुख्यालय स्थित चंडी तिराहे के संकट मोचन मंदिर प्रांगण में रविवार को कांग्रेस सेवादल का मासिक ध्वज वंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ध्वजारोहण हाजी सजाउदीन की तरफ से किया गया। कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष कौशलेश पाठक ने कहा कि देश के सबसे पुराने क्रांतिकारी संगठन अखिल भारतीय कांग्रेस सेवादल द्वारा स्वाधीनता संग्राम के समय से ही सेनानियों को एकत्र करने और देश भर में क्रांति का संचार करने के लिए ध्वज वंदन होता रहा है। आज देश में जिन लोकतंत्र और संविधान विरोधी लोगों का शासन है, उसके खिलाफ भी ऐसे ही जनजागरण और क्रांति की आवश्यकता है, जिसके लिए कांग्रेस सेवादल का एक-एक कार्यकर्ता प्रतिबद्ध है। सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस तरीके से आज लगातार महंगाई, बेरोजगारी बढ़ती जा रही है और सरकार का उस पर ध्या...