बेगुसराय, फरवरी 14 -- बेगूसराय,हिंदुस्तान,प्रतिनिधि। कम्युनिस्ट आंदोलन के 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में नागरिक संवाद समिति के तत्वावधान में 16 फरवरी को पनहांस गार्डन में एक महत्वपूर्ण नागरिक परिचर्चा का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में कम्युनिस्ट आंदोलन के 100 साल: उपलब्धियां, सीख और चुनौतियां' विषय पर विस्तृत चर्चा होगी। कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। ये जानकारी नागरिक संवाद समिति के जिला संयोजक प्रो. लाल बहादुर सिंह ने कैंटीन चौक स्थित अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के सभा भवन में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान दी। वरिष्ठ अधिवक्ता वशिष्ठ कुमार अंबष्ट, ज्ञान-विज्ञान समिति के सचिव संतोष महतो, सांस्कृतिक आंदोलन के नेता अमरनाथ सिंह एवं इंकलाबी नौजवान सभा (आरवाईए) के राष्ट्रीय महासचिव नीरज कुमार, चंद्रदेव वर्मा ने इस आयोज...