धनबाद, अक्टूबर 12 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता। भाकपा (माले) का दो दिवसीय धनबाद जिला सम्मेलन एलसी रोड स्थित विवाह भवन में शनिवार को शुरू हुआ। इसकी शुरुआत पूर्व विधायक व पोलित ब्यूरो सदस्य आनंद महतो ने शहीद वेदी पर माल्यार्पण और झंडोत्तोलन कर की। इसके बाद विवाह भवन से रणधीर वर्मा चौक तक मार्च निकाला गया। सम्मेलन के दौरान वक्ताओं ने युवाओं से लोकतंत्र और संविधान की रक्षा का के लिए आगे आने का आह्वान किया। उद्घाटन भाषण में आनंद महतो ने एके राय, बिनोद बिहारी महतो और शिबू सोरेन आदि झारखंड आंदोलन के नेताओं की भूमिका को याद करते हुए मजदूरों और किसानों को सांप्रदायिक व फासीवादी ताकतों के खिलाफ एकजुट होकर संघर्ष करने की बात कही। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार झारखंड के मूलवासी और आदिवासी हितों की अनदेखी कर रही है। राज्य सचिव मनोज भक्त ने केन्द्र सरकार...