मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 31 -- प्रदेश के मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी द्वारा ककरौली में आयोजित पीडीए चौपाल का आयोजन किया जा रहा था की पुलिस ने अनुमति न होने को कहकर कार्यक्रम को बंद करा दिया। जिस पर वहां उपस्थित नेता भड़क गये और इसे भाजपा की तानाशाही बताकर नारेबाजी की व 2027 में सपा की सरकार बनाने का संकल्प दोहराया। ककरौली गांव में जानसठ मार्ग पर स्थित बैंकट हॉल में समाजवादी पार्टी की पीडीए चौपाल का आयोजन कुंवर देवेन्द्र सिंह की ओर से गुरुवार को किया गया था जिसमें मुख्य अथिति के रूप में पहुंचे सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजकुमार भाटी को आमंत्रित किया गया था। कार्यक्रम की सूचना पर पहुंची पुलिस ने अनुमति न लेने पर कार्यक्रम को बंद करा दिया।जिसके बाद सपा नेताओं मे रोष व्याप्त हो गया। राजकुमार भाटी ने कहा कि पुलिस का व्यवहार समझ से परे है। बाउं...