औरंगाबाद, जून 3 -- जिले में वोट फॉर अर्थ वोट फॉर डेमोक्रेसी थीम पर आधारित त्रिदिवसीय स्वीप जागरूकता अभियान की शुरुआत मंगलवार को को हुई। डीएम श्रीकांत शास्त्री ने विश्व साइकिल दिवस पर आयोजित मतदाता जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रैली 3 से 5 जून तक चलने वाले कार्यक्रमों का हिस्सा है जिसका लक्ष्य मतदाताओं को पर्यावरण संरक्षण और लोकतांत्रिक अधिकारों के प्रति जागरूक करना है। रैली गेट स्कूल मैदान से शुरू होकर सिंचाई कॉलोनी मैदान में समाप्त हुई। इसमें स्काउट-गाइड, एनसीसी, छात्र-छात्राएं, दिव्यांगजन और प्रशासनिक अधिकारी शामिल हुए। साइकिल चलाओ, वोटिंग बढ़ाओ और फिट भी वोटर, हिट भी वोटर जैसे नारों के साथ मतदान और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। डीएम ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर यह अभियान आगामी विधानसभा चुनावों के ल...