शामली, अक्टूबर 4 -- समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने गांव भैंसवाल स्थित कैम्प कार्यालय में पार्टी का 33वां स्थापना दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में ज़िलाध्यक्ष अशोक चौधरी ने केक काटा तथा समाजवादी पार्टी के गठन से वर्तमान तक की यात्रा के बारे में बताया। प्रोफेसर सुधीर पंवार ने बताया कि किसानों, मज़दूरों, युवाओं एवं अल्पसंख्यकों की आवाज़ उठाने के लिए 1992 में मुलायम सिंह ने समाजवादी पार्टी की स्थापना की तथा पहले दिन से ही साम्प्रदायिकता, पूंजीवाद के ख़िलाफ़ संघर्ष का आह्वान किया। कांग्रेस व भाजपा जैसी राष्ट्रीय पार्टियों को चुनौती देते हुए न केवल उप्र में 4 बार सरकार बनाई। बल्कि केन्द्र में रक्षा,पेट्रोलियम एवं दूरसंचार जैसे महत्वपूर्ण मंत्रालयों का भी सफलतापूर्वक संचालन किया। अखिलेश यादव के प्र...