महोबा, नवम्बर 20 -- महोबा,संवाददाता। मंडल स्तरीय युवा उत्सव में वीरभूमि के कलाकारों द्वारा शानदार प्रस्तुतियां दी गई। सामूहिक लोकगीत व लोकनृत्य में जिले की टीम ने मंडल में पहला स्थान हासिल किया। युवा कल्याण विभाग एवं प्रादेशिक विकास दल द्वारा मंडल स्तरीय युवा उत्सव आयोजित कराया जा रहा है बांदा में आयोजित कार्यक्रम में मंडल भर से टीमों ने हिस्सा लिया है जिले के कलाकार भी इस उत्सव में हिस्सा लेने गए। वीणा पाणि संगीत विद्यालय के संगीताचार्य अबोध सोनी के नेतृत्व में लोक गीत व लोक नृत्य में कलाकारों द्वारा शानदार प्रदर्शन किया। लोक गीत में राहुल अनुरागी, अनुराग, उदय प्रकाश, वैभव नारायण, निखिल, सोनिका, चांदनी, पारुल, तान्या, श्रृष्टि द्विवेदी की टीम को पहला स्थान मिला जबकि लोक नृत्य में तान्या गुप्ता, चांदनी, हनी भार्गव, गरिमा राजपूत, पारुल गुप...