नैनीताल, सितम्बर 8 -- नैनीताल, संवाददाता। शारदा संघ और युगमंच की ओर से आयोजित डॉ. सुशीला साह मेमोरियल लोकगीत एवं सुगम संगीत प्रतियोगिता में दिव्यांशी गोसाई, सूर्यांश राणा, हर्ष सहदेव और नेहा आर्य ने बेहतरीन प्रस्तुति देकर प्रथम पुरस्कार प्राप्त किए। शारदा संघ में आयोजित इस दो दिवसीय प्रतियोगिता में सोमवार को विजेताओं को सम्मानित किया गया। जूनियर लोकगीत प्रथम दिव्यांशी गोसाई, द्वितीय हर्षिता गोसाई, तृतीय नित्यांश पाल रहे। जबकि सांत्वना पुरस्कार ऋषभ रैकवाल और वैष्णवी गोसाई को दिया गया। सीनियर लोकगीत में प्रथम नेहा आर्य, द्वितीय अनुष्का कोली, तृतीय दिया आर्य रहे। जबकि सांत्वना पुरस्कार मोनिका आर्य और रिचा सनवाल को दिया गया। जूनियर सुगम संगीत में प्रथम सूर्यांश राणा, द्वितीय हर्षिता गोसाई, तृतीय दिव्यांशी गोसाई रहे। जबकि सांत्वना पुरस्कार ऋषभ...