मऊ, अक्टूबर 17 -- मऊ, संवाददाता। नगर पालिका कम्युनिटी हाल में शुक्रवार को एक दिवसीय जनपद स्तरीय युवा उत्सव और साइंस मेले का आयोजन किया गया। युवा कल्याण और प्रादेशिक विकास दल विभाग से आयोजित इस मेले में पुरुष, महिला कलाकारों और युवा वैज्ञानिकों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नागर ने दीप प्रज्वलित कर किया। प्रतियोगिता लोकगीत (समूह), लोकनृत्य (समूह), कविता लेखन, कहानी लेखन, चित्रकारी, डिक्लेमेशन आदि विधाओं में प्रतियोगिता आयोजित हुई। जिसमें लोकगीत में प्रथम स्थान अन्नु चौहान विकास खंड बड़रॉव, द्वितीय स्थान राहुल शर्मा विकास खंड फतेहपुर मण्डाव, लोकनृत्य में प्रथम स्थान सोनी धापा की टीम, द्वितीय स्थान तन्नु एंड टीम, डिक्लेमेशन में प्रथम महक पांडेय विकास खंड परदहां, द्वितीय अभिषेक कुमार विकास खंड रानीपुर और...