नैनीताल, सितम्बर 6 -- नैनीताल, संवाददाता। युगमंच और शारदा संघ के संयुक्त तत्वावधान में नैनीताल में दो दिवसीय लोकगीत एवं सुगम संगीत प्रतियोगिता का शुभारंभ शनिवार को हुआ। पहले दिन आयोजित लोकगीत प्रतियोगिता में 40 प्रतिभागियों ने प्रस्तुतियां दी। उद्धाटन के मौके पर मुख्य अतिथि प्रभा साह, घनश्याम लाल, राजीव लोचन साह, चंद्र लाल साह, डीके शर्मा, जस्सी राम, जहूर आलम, बिशन सिंह मेहता आदि ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। पहले दिन लोकगीत प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में 29 व सीनियर वर्ग 12 कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियां दी। आज रविवार को सुगम संगीत प्रतियोगिता कराई जाएगी। जूनियर वर्ग में 35 और सीनियर वर्ग में 16 गायकों ने नामांकन कराया है। प्रतियोगिता के संगीत पक्ष में नवीन बेगाना, अमन महाजन, संजय कुमार व निर्णायक गौरव बिष्ट एवं स्मित तिवारी रहे। क...