मिर्जापुर, नवम्बर 11 -- मिर्जापुर। युवा कल्याण विभाग की ओर से नगर के महुअरिया स्थित पीएमश्री राजकीय इंटरमीडिएट कालेज में सोवार को मंडलस्तरीय युवा उत्सव एवं साइंस मेला का आयोजन किया गया। मेले का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि विधायक मड़िहान रमाशंकर सिंह पटेल ने कराया। कार्यक्रम में मंडल के तीनों जनपदों सोनभद्र और भदोही के जनपदस्तरीय युवा उत्सव के प्रथम विजेताओं ने भाग लिया। लोकनृत्य विधा में मिर्जापुर की टीम प्रथम, सोनभद्र की टीम द्वितीय एवं भदोही जनपद की टीम तृतीय स्थान पर रही। लोकगीत सामूहिक में जीडी बिनानी पीजी कॉलेज की छात्राओं अनन्या, शिवानी, आंचल, नीलू, नेहा, रोशनी, दीपशिखा, नैंसी की टीम की शानदार मिर्जापुरी कजली के दम पर मिर्जापुर की टीम प्रथम रही। इसी विधा में भदोही द्वितीय एवं सोनभद्र की टीम तृतीय। विज्ञान प्रदर्शनी में भदोही जनपद प्रथम...