जामताड़ा, नवम्बर 13 -- लोकगीत और बाउल गान ने अंबा में मचाई धूम, रात भर झूमते रहे श्रोता कुंडहित, प्रतिनिधि। कुंडहित प्रखंड के अंबा मुख्यालय स्थित गोसाई मंदिर परिसर में बुधवार की रात को आयोजित लोकगीत और बाउल गान कार्यक्रम ने धूम मचा दिया। कार्यक्रम के दौरान अंबा और आसपास के गांवो से पहुंचे बड़े तादात में श्रोता पूरी रात झूमते रहे। कार्यक्रम के दौरान स्थानीय बाउल गायक अंबा के धीवरपाड़ा निवासी बामाचरण धीवर के अलावा बंगाल से आए राहुल दास और रिया श्री भट्टाचार्य ने कार्यक्रम में उपस्थित सैकड़ो महिला पुरुष श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम ने न सिर्फ लोगों की वाहवाही बटोरी बल्कि क्षेत्र में चर्चा का विषय भी बना रहा। कार्यक्रम के दौरान स्थानीय बाउल गायक बामाचरण धीवर ने एक से बढ़कर एक बाउल गान प्रस्तुत किए जबकि बंगाल से आए राहुल और रिय...