हरिद्वार, नवम्बर 8 -- उत्तराखंड संस्कृत विवि में उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती सप्ताह समारोह के उपलक्ष में लोकगीत प्रतियोगिता आयोजित की गई। मुख्य अतिथि डॉ. राजेश सती, ज्योतिष विभाग ने बताया कि ऐसे आयोजनों से उत्तराखंड की परंपरागत और सांस्कृतिक प्राचीनता सामने आती है। बताया कि लोकगीतों में उत्तराखंड की संस्कृति की झलक साफ-साफ दिखाई देती है। कार्यक्रम समन्वयक डॉ. सुमन प्रसाद भट्ट ने घोषणा कर बताया कि रजत महोत्सव साप्ताहिक प्रतियोगिता का पुरस्कार उत्तराखंड स्थापना दिवस कार्यक्रम में प्रदान किया जाएगा। कार्यक्रम संयोजक मीनाक्षी सिंह रावत ने भी विचार रखे। कार्यक्रम में छात्रसंघ परिषद के अध्यक्ष सौरभ शर्मा भी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...