लखनऊ, सितम्बर 3 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता स्वर सरिता की ओर से ईश्वर धाम मंदिर में विमल पंत के नेतृत्व में हुई लोकगीतों की प्रस्तुतिपरक कार्यशाला का समापन समारोह आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि दूरदर्शन कार्यक्रम प्रमुख आत्म प्रकाश मिश्र थे। कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना से हुआ। इसके बाद कार्यशाला में प्रशिक्षित प्रतिभागियों द्वारा लोकगीतों में सावन गीत आयो विनय करूं मैं पिया, सावन आयो अजब सुहागन, कजरी सखी श्याम घर नहीं आए एवं रक्षाबंधन गीत फूलन की कलियां लेकर रखिया बनाई अनमोल जैसे कर्णप्रिय गीतों की प्रस्तुति दी गई। कार्यशाला में अर्चना गुप्ता, कल्पना सक्सेना, नवनीत गोपाली, शक्ति, कुमकुम, रीता, ममता, शिखा, सुनीता, वीना, सीमा अग्रवाल, निधि निगम एवं देवेशवरी, सुरुचि, सरिता ने प्रतिभाग किया। तबला पर संगत में सत्यम शिवम सुंदरम, सिंथेस...