रुडकी, नवम्बर 9 -- रविवार को राजकीय जूनियर हाईस्कूल खुब्बनपुर, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय और राजकीय जूनियर हाई स्कूल भगवानपुर में राज्य स्थापाना दिवस धूमधाम से मनाया गया। विद्यालयों में आयोजित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से छात्र छात्राओं ने अनपी कला का प्रदर्शन किया। उत्तराखंड स्थापना की रजत जंयती पर क्षेत्रीय विद्यालयों में लोक गीतों की गूंज सुबह से ही गुजंनी शुरु हो गई। बच्चों ने विभिन्न आयोजनों के माध्यम से उत्तराखंड की विविधताओं को प्रदर्शन कर सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्तकार देकर सम्मानित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...