प्रयागराज, दिसम्बर 4 -- प्रयागराज। उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र के मुक्ताकाशी मंच पर बुधवार की देर रात तक लोकगीतों की प्रस्तुति होती रही। राष्ट्रीय शिल्प मेले के दौरान आयोजित सांस्कृतिक संध्या में गजल गायक प्रयागराज के भूपेंद्र शुक्ल ने आपके दिल में क्या है बता दीजिए, गुमसुम यह जहां है और मैं कैसे कहूं जानेमन जैसे गीतों की अपनी मधुर आवाज में प्रस्तुति की तो श्रोताओं ने तालियां बजाकर उनका स्वागत किया। वहीं लोकगायिका ज्योति सिन्हा ने युगों युगों जियो बिन दबाई, अइले बनवाली जी आपन कोरिया बहरा और झुलूहा लागल बा निमिया डढ़िया जैसे भोजपुरी गीतों की प्रस्तुति से लोक सुगंध बिखेरी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...