कुशीनगर, जनवरी 28 -- कुशीनगर। लोक संस्कृतियों के संवर्द्धन और संरक्षण के लिए कार्यरत, लोकरंग सांस्कृतिक समिति जोगिया जनूबी पट्टी फाजिलनगर द्वारा आयोजित होने वाले लोकरंग 2025 की तैयारी शुरू कर दी गयी है। आयोजन समिति ने बैठक कर कार्यक्रम की रूप रेखा फाइनल कर दी। बैठक के बाद पत्रकारों को जानकारी देते हुए आयोजन समिति के अध्यक्ष सुभाषचन्द्र कुशवाहा ने बताया कि इस वर्ष लोकरंग महोत्सव का आयोजन 11-12 अप्रैल की रात्रि में, लोकरंग परिसर में होगा। इसमें विविध लोकनृत्य, लोकगायकी, लोकवाद्यों और लोक नाट्यों का प्रदर्शन होगा। इस वर्ष का आयोजन पूर्वांचल की सुप्रसिद्ध लोक गायिका स्मृतिशेष शारदा सिन्हा को समर्पित होगा। इस वर्ष मुख्यतः आदिवासी नृत्यों पर फोकस किया गया है। इसके लिए नैनीताल से आमंत्रित टीम द्वारा गढ़वाल और कुमायूनी नृत्यों को प्रस्तुत किया जाय...