बक्सर, मई 2 -- बक्सर। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद राष्ट्रीय उन्माद फैलाने के कथित आरोपों को लेकर भारत के हिंदुओं को आघात पहुंचाने पर लोकगायिका नेहा सिंह राठौर के खिलाफ परिवाद दर्ज कराने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। 22 अप्रैल को गायिका ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पहलगाम आतंकी हमले के संबंध में विरोधी बयान देकर राष्ट्रीय अखंडता पर प्रतिकूल प्रभाव डालने और धर्म व जाति के आधार पर समुदायों को अपराध के लिए उकसाने को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट किया गया है। अधिवक्ता सुमन कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगने पर सिविल कोर्ट में परिवाद दाखिल किया जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...