मधुबनी, नवम्बर 11 -- मधुबनी। लोकगायिका मैथिला ठाकुर ने मंगलवार को अपने विधानसभा क्षेत्र बेनीपट्टी में अपने पूरे परिवार के साथ मतदान किया। वे अपने गांव उड़ेन में अपने माता, पिता व दोनों भाइयों के साथ मतदान कर सेल्फी भी खींचीं। साथ ही लोकतंत्र के इस महापर्व में सभी को बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए आह्वान किया। बतादें कि इसबार मैथिली ठाकुर भाजपा में शामिल होकर दरभंगा के अलीनगर विधानसभा से चुनाव भी लड़ रही हैं। मधुबनी में मंगलवार को सुबह में मतदाताओं की संख्या में काफी इजाफा देखने को मिला। 12 बजे के बाद मतदान केन्द्र पर 10 से 20 वोटर ही नजर आए। बिस्फी विधान सभा के नाजिरपुर, कनैल, सेराम, जितवारपुर, सौराठ में भी कमोबेश यहीं स्थिति देखने को मिली। वहीं बेनीपट्टी विधानसभा के कपसिया, नागदह, लोहा, बलाइन, परोल, अरेर आदि बूथों पर भी दिन 1 बजे तक मतदात...