औरंगाबाद, जून 26 -- जनेश्वर विकास केंद्र और बासमती सेवा केंद्र, चैनपुर के तत्वावधान में 10 और 11 जुलाई को दो दिवसीय महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस महोत्सव का उद्देश्य भारतीय सभ्यता, संस्कृति और लोकगायन को जीवंत रखना है। आयोजन के लिए बिहार सरकार के कला, संस्कृति एवं युवा विभाग से 25-25 लाख रुपये के आवंटन की मांग की गई है। पहले दिन 10 जुलाई को प्रसिद्ध लोकगायक भिखारी ठाकुर को समर्पित महोत्सव का होगा। इस दिन लोकगायन को बढ़ावा देने के लिए शोभा यात्रा, संगोष्ठी, बौद्धिक और सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं के साथ रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। स्थानीय कलाकारों और उभरते गायकों जैसे सनोज सागर और टी-सीरीज भोजपुरी गायक प्रवीण सिंह अपनी प्रस्तुति देंगे। दूसरे दिन 11 जुलाई को मातृ-पितृ वंदन महोत्सव का आयोजन होगा। जनेश्वर विकास केंद्र के केंद्रीय सचिव ...