दुमका, अगस्त 19 -- दुमका, प्रतिनिधि। सांस्कृतिक कार्य निदेशालय, पर्यटन कला संस्कृति खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग झारखंड सरकार के सहयोग से जनमत शोध संस्थान दुमका की ओर से आयोजित पांच दिवसीय आदिवासी लोककला एवं हस्तशिल्प प्रदर्शनी के चौथे दिन कला संवाद परिचर्चा के तहत लोककला के संरक्षण संवर्द्धन प्रबंधन की चुनौतियां व संभावनाएं विषय पर परिचर्चा सत्र का आयोजन किया गया। परिचर्चा सत्र की अध्यक्षता विक्रमशिला विद्यापीठ के कुलपति डॉ राम जन्म मिश्र और सत्र का संचालन अरुण कुमार सिन्हा ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डा. राम जन्म मिश्र ने सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि उपभोग की अन्य वस्तुओं के साथ साथ लोककलाओं के व्यावसायीकरण पर भी कोरपोरेट सेक्टर का वर्चस्व बढ़ता जा रहा है जिसमें परम्परागत रूप से जुड़े मूल कलाकार पिछे छूट रहे हैं जिनको आगे र...